चंदौली, सितम्बर 18 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के घोड़सारी गांव के समीप बुधवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो आरोपियों को पकड़ा। इनके पास से चोरी की 21 लोहे की पाइप और दो मोबाइल बरामद हुई। आरोपी लोहे की पाइप को बेचने जा रहे थे। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी घोड़सारी गांव निवासी राम ललित तिवारी तथा बिहार प्रांत के कैमूर जिला के चांद थाना क्षेत्र के वियुरी गांव निवासी शशिकांत तिवारी है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कृष्णानंद पांडेय, रामसूरत चौहान, शुभम शर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...