हापुड़, अगस्त 28 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव परतापुर में मंगलवार की शाम को बाइक सवार युवकों से मारपीट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जिला गाजियाबाद थाना भोजपुर के गांव कलछीना निवासी अफरोज ने बताया कि भाई वसीम मंगलवार की दोपहर को रिजवान और आमिर के साथ अपने काम से पिलखुवा आया था। काम पूरा होने के बाद शाम को वापस गांव के लिए निकल रहे थे। जैसे ही गांव परतापुर के पास से निकले तो दीपक, निखिल, जेजे कांत और पंकज ने रोक लिया था। नाम पूछने पर जान से मारने की नीयत से सरियो और डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया था। जिससे भाई वसीम गंभीर रूप से घायल हो गया था। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचा और वसीम को गंभीर हालत में पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका गंभीर हालत में उपचार चल रहा ...