जमुई, मई 27 -- अलीगंज । निज संवाददाता लछुआड़ थाना क्षेत्र के बालढा गांव में विराट महायज्ञ के दौरान गत 24 मई कुछ बात को लेकर यज्ञ स्थल पर तैनात भोलन्टियर द्वारा सोनखार गांव के कुछ युवकों के साथ मारपीट की घटना हुई थी। इसी बात से क्षुब्ध होकर सोनखार गांव के कुछ युवकों द्वारा बालढा गांव के युवक को चिन्हित कर मारपीट की घटना होने लगी। स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि 26 मई सोमवार को बालढा गांव के वीरेंद्र यादव के पुत्र बाल्मीकि कुमार, व च्द्रिरक तांती के पुत्र टुनटुन तांती अलीगंज बाजार दवा लाने के लिए गया था, इसी दौरान सोनखार गाँव के कुछ युवक द्वारा मारपीट की घटना हुई जिसमें टुनटुन तांती गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है,इसी घटना के विरोध में दहशत फैलान को गोलीबारी की घटना हुई ,स्थानीय लोगो द्वारा कोई 10 राउंड तो क...