औरंगाबाद, दिसम्बर 23 -- दाउदनगर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पहली गिरफ्तारी भगवान बिगहा गांव से की गई, जहां वारंटी महावीर यादव को पुलिस ने पकड़ा। दूसरी कार्रवाई बिगान बिगहा गांव में की गई, जहां वारंटी सतेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार दोनों वारंटी लंबे समय से फरार चल रहे थे और न्यायालय से उनके विरुद्ध वारंट जारी था। गिरफ्तारी के बाद दोनों वारंटियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...