घाटशिला, जनवरी 29 -- धालभूमगढ़, संवाददाता। धालभूमगढ़ अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये। जिसमें तीन लोग गंभीर घायल हो गये। सभी घायलों को उचित इलाज के लिए एमजी एम अग्रसारित किया गया। परिजन टाटा मुख्य अस्पताल ले जाने की बात कर रहे हैं। पहली घटना बांसकटिया नाला की पुलिया के पास की है। यहां पर घटना कार ड्राइवर को नींद लगने से हुई। कार पुल की दीवार से टकरा गई। जमशेदपुर के भिन्न-भिन्न जगह के रहने वाले चार दोस्त अपनी आई 10 कार से उड़ीसा के दुबलागाड़ी समुद्री किनारे से घूम कर जमशेदपुर आ रहे थे। धालभूमगढ़ पहुंचने के पहले घटना घट गई। मानगों के रहने वाले 28 वर्षीय राहुल कुमार गुप्ता एवं बारीडीह की रहने वाली कृतिका राव ,जो सामने कि सीट पर बैठे थे । वहीं परसुडीह के रणजीत सिंह और बिरसानगर की 25 वर्षी मीनाक्षी बिरूवा पीछे के सीट पर यात्रा कर ...