लातेहार, जुलाई 15 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला-छिपादोहर मार्ग पर थोड़ी देर पूर्व दो अलग-अलग जगहों में बस और हाइवा के धक्के में तीन लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक अपनी बाईक से परिवार के साथ मेदिनीनगर जा रहे ग्राम कुचिला निवासी सद्दाम अंसारी को टिकुलिया पत्थर के पास विपरीत दिशा से आ रही एक यात्री बस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें गिरकर पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाइक चालक सद्दाम की स्थिति काफी चिंताजनक बताई गई है। वहीं दूसरी घटना में बेतला घूमने आई सतबरवा के गुड्डी कुमारी पार्क मेन गेट के समीप अज्ञात हाईवा के धक्के में गिरकर चोटिल हो गई। इधर सूचना पाकर बरवाडीह थाना के एसआई मो अनवर ने सभी घायलों को ईलाज के लिए बरवाडीह सीएचसी भेज दिया। मामले में एसआई अनवर ने कहा कि दुर्घटना के बाद फरार हुए वाहनों का प...