गया, जनवरी 9 -- गया जी में बुधवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आत्महत्या के दो मामले सामने आए। पहली घटना डेल्हा थाना क्षेत्र की है, जहां पटना जिले के पालीगंज निवासी और मगध विश्वविद्यालय के पीजी का छात्र रॉबिन दास ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रॉबिन डेल्हा मोहल्ले के संगम चौक के पास एक किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बताया जा रहा है कि रॉबिन अपने एक दोस्त के साथ उसी किराये के मकान में रहता था। शुक्रवार को दोस्त कोचिंग के लिए बाहर गया था। इसी दौरान रॉबिन ने यह कदम उठा लिया। सूचना मिलने पर डेल्हा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खुलवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस का कहना है कि परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की हर पहलू से जांच की ज...