हमीरपुर, जनवरी 13 -- हमीरपुर, संवाददाता। लोक निर्माण विभाग ने अगले वित्तीय वर्ष 2026-27 में चित्रकूट धाम बांदा मंडल के चारों जनपदों की 334 सड़कों के नवीनीकरण कराने के लिए 20043.30 लाख की कार्ययोजना भेजी है। जिससे 1378.38 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का नवीनीकरण कराया जाएगा। जिसमें हमीरपुर जनपद ने 7140.85 लाख, महोबा ने 2455.92 लाख, बांदा ने 7611.58 लाख एवं चित्रकूट ने 2834.95 लाख की कार्ययोजना भेजी है। लोक निर्माण विभाग में पांच वर्ष से अधिक पुरानी सड़कों का नवीनीकरण कराने की योजना संचालित है। जिसके चलते प्रति वर्ष चक्र में आने वाली सभी सड़कों का नवीनीकरण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाता है। इसी क्रम में आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 में पांच वर्ष के नवीनीकरण चक्र में आने वाली सड़कों का नवीनीकरण कराने के लिए कार्ययोजना लखनऊ मुख्यालय स्तर से मांगी ग...