दरभंगा, जुलाई 8 -- दरभंगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से दरभंगा से लखनऊ साप्ताहिकी अमृत भारत व सहरसा से अमृतसर वाया दरभंगा अमृत भारत ट्रेन चलाने की घोषणा से जिले के लोगों में खुशी है। दरभंगा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष पवन कुमार सुरेका ने इस घोषणा का स्वागत किया है। दरभंगा सांसद सह रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि गत 27 जून को उन्होंने रेल मंत्री से भेंट कर इस संबंध में चर्चा की थी तथा 30 जून को आग्रह पत्र सौंपा था। सांसद ने रेल मंत्री का दरभंगा तथा मिथिलावासियों की ओर से आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...