फिरोजाबाद, जनवरी 19 -- थाना नगला सिंघी पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से काफी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है। थानाध्यक्ष पारुल मिश्रा ने पुलिस बल के साथ चेकिंग के दौरान दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके बारे में पता चला था। पुलिस ने दोनों को पुलिस ने दोनों को प्रेमपुर की पुलिया के पास थाना नगला सिंघी क्षेत्र से पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े अभियुक्तों के नाम रफीक खान उर्फ भीम पुत्र शौकत खान निवासी इब्राहिम मस्जिद के पास इलायचीपुर थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद तथा सलीम पुत्र जानू निवासी जे जे कालोनी नई दिल्ली बताए है। पुलिस ने पकड़े अभियुक्तों के पास से 9.847 किलो गांजा बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...