फिरोजाबाद, जुलाई 14 -- थाना लाइनपार पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण किया है। उसके पास से चोरी का सामान बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय ने चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों को वाजिदपुर अन्डरपास के पास, ठार कठेघर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े अभियुक्तों के नाम सैफ अली खान पुत्र अनवार खान निवासी सैलई की पुलिया अब्बास नगर थाना रामगढ तथा कामरान पुत्र आलिम निवासी नगला विष्णु थाना लाईनपार व्यस्त है। वह हाल में 9/12 लेबर कालोनी थाना लाइनपार में रहता है। दोनों के पास से पुलिस ने 2 बैटरी बरामद की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उनकी धारा 303(2) बीएनएस के मुकदमे में तलाश थी। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को कार्यवाही कर जेल भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...