देवघर, मई 28 -- देवघर, प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के शवगृह में रखे दो अज्ञात शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। इनमें एक महिला और एक युवक का शव शामिल है। पुलिस द्वारा शवों की पहचान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन 36 घंटे बीत जाने के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने शवों का विवरण विभिन्न थानों में साझा किया है और आम जनता से भी सहयोग की अपील की है, ताकि परिजनों तक सूचना पहुंचाई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...