हाजीपुर, जनवरी 10 -- हाजीपुर। निज संवाददाता हाजीपुर शहरी क्षेत्र में 2 नवजात शिशुओं का शव फेंका हुआ पाए जाने के मामले में नगर थाना वैशाली में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। इसी क्रम में हाजीपुर नगर क्षेत्र के 17 नर्सिंग अस्पतालों की आज जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार जांच की गई। जिनमें 15 अस्पतालों को विभिन्न अस्पतालों को विभिन्न कमियों के कारण अनियमितताओं के आलोक में कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है। असंतोषजनक जवाब पाए जाने पर अस्पताल संचालक के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। एसके साथ ही एक अस्पताल साईं इमरजेंसी हॉस्पिटल एण्ड क्लीनिक, हॉस्पिटल रोड, शुक्ला कॉम्प्लेक्स, हाजीपुर की गतिविधि संदेहास्पद पाए जाने के आलोक में अस्पताल संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अस्पताल को सील कर दिया गया है। यही नहीं उसकी सभी गत...