मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अमर सिनेमा रोड स्थित एक होटल प्रांगण में दो अक्टूबर की शाम कलवार महिला मंच की ओर डांडिया उत्सव मनाया जाएगा। मंच का इसबार चौथा डांडिया उत्सव होगा। इसमें बिहार की लोक कला संस्कृति की झलक दिखाई पड़ेगी। मंच की अध्यक्ष सविता चौधरी ने बताया कि इसबार का उत्सव ऐतिहासिक होगा। मंच की महामंत्री जूली चौधरी, लवली जायसवाल और युवा आयोजन कर्ता साहिल चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में 200 से ज्यादा महिलाएं और लड़कियां भाग लेंगी । बुधवार की शाम कलाकारों ने प्रस्तुति देकर उत्सव का आगाज किया। गुरुवार को भी कलाकारों ने तैयारी का रिहर्सल किया। मौके पर सुशीला देवी, मधु चौधरी, मीरा चौधरी, शिखा चौधरी, अल्का चौधरी, रागनी चौधरी, रेणु चौधरी, उषा चौधरी, मीना चौधरी, प्रियंका चौधरी, अंजू चौधरी, राज नंदनी, कंचन च...