दोहा, अक्टूबर 18 -- अफगानिस्तान और पाकिस्तान में चल रही लड़ाई में कतर की एंट्री हो गई है। शनिवार को कतर की राजधानी दोहा में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के बीच बातचीत शुरू हो गई, लेकिन अभी तक कोई भी समझौता नहीं हो सका है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर दोनों देशों में जंग कैसे रुकेगी। यह बातचीत तब हो रही, जब इस्लामाबाद ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक की, जिसमें तीन अफगान क्रिकेटरों समेत कम से कम 10 लोग मारे गए। बातचीत से पहले, पाकिस्तान ने कहा कि वह तनाव नहीं बढ़ाना चाहता। वहीं, तालिबान सरकार ने चेतावनी दी कि काबुल के पास जवाब देने का अधिकार है, क्योंकि इस्लामाबाद ने अफगानिस्तान के एयरस्पेस का उल्लंघन करके लड़ाई शुरू की थी। अफगान फॉरेन मिनिस्ट्री के मुताबिक, बातचीत को अफगानिस्तान के डिफेंस मिनिस्ट...