बागेश्वर, नवम्बर 6 -- बागेश्वर। राज्य निर्माण सेनानी वेलफेयर ऐसोसिएशन ने दोहरी पेंशन का लाभ देने की मांग तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को यदि तीन पेंशन मिल सकती है तो पेंशनर को भी यह हक मिलना चाहिए। ऐसोसिएशन के संरक्षक पीसी रौतेला के नेतृत्व में पेंशनरों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि देश का उपराष्ट्रपति तीन पेंशन कोषागार से ले सकते हैं, फिर क्या राज्य निर्माण आंदोलन में भाग लेने वाले चिन्हि्त कर्मचारी, शिक्षकों को पेंशन से वंचित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...