कानपुर, जनवरी 24 -- 'मेरा आत्महत्या करने का मन करता है। पता नहीं मुझे क्या हो गया है। अब जीने की इच्छा नहीं कर रही है। पांच बार मरने का इरादा बना चुका हूं'। ये बातें एक युवक अपने दोस्त से कहता था और शनिवार को उसने फंदा लगाकर जान भी दे दी। रावतपुर के मसवानपुर निवासी 32 वर्षीय अभिजीत कुशवाहा ड्राइवर था। परिवार में मां नीरज, तीन बड़े भाई हैं। दो माह पहले ही उसकी शादी चौबेपुर में रहने वाली आशा से हुई थी। परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से अभिजीत की हालत बिगड़ रही थी। कई बार बीमार पड़ने पर उसे अस्पताल ले गए, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। परिजनों ने आशंका जताई की शादी के समय कंगन बंधने के बावजूद वह घर से बाहर चला गया था। इसके बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी। काफी इलाज के बावजूद वह ठीक नहीं हो रहा था। इस बीच उसने एक दोस्त से आत्महत्या करने की बात ...