गाजियाबाद, दिसम्बर 22 -- गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। अश्लील फोटो और वीडियो के जरिये ब्लैकमेल कर आरोपी ने छात्रा का कई बार शारीरिक शोषण किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। विजयनगर थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला का कहना है कि उनकी 16 वर्षीय बेटी पास के ही एक स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा है। पिछले कुछ दिनों से उनकी बेटी का वजन लगातार बढ़ रहा था। उन्होंने पूछा तो बेटी ने तबीयत खराब होने की बात कही, जिसके बाद वह उसे जिला एमएमजी अस्पताल लेकर गईं। वहां डॉक्टरों ने खून की जांच कराई और बताया कि बेटी के हार्मोस असंतुलित हो रहे हैं। डॉक्टरों ने कहा कि बेटी को दवाई खिलाते रहो, जिससे उसक...