महोबा, जनवरी 22 -- पनवाड़ी, संवाददाता। पुरानी रंजिश में दबंगों ने विद्यालय से प्रैक्टिकल देकर लौट रहे छात्र का रास्ता रोककर मारपीट की। बचाव करने पर साथी के पैर में गोली लग गई। घटना को अंजाम देने के बाद दबंग मौके से भाग गए। घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। गुरुवार को नगर में स्थित एक इंटर कॉलेज का कक्षा 12 वीं के छात्र अशोक अपने साथी दीपांशू रेसू, सचिन के साथ यूपी बोर्ड के प्रैक्टिकल के लिए स्कूल से वापस गांव जा रहा था। तभी राठ रोड में बाइक सवार दबंगों ने रास्ता रोक लिया और पुरानी रंजिश में छात्र अशोक के साथ मारपीट करने लगे। दबंग छात्र को जबरन बाइक से खेतों की ओर ले जाने लगे तो उसके दोस्त दीपांशू, रेसू सचिन ने पीछ कर दबंगों का विरोध किया जिसके बाद दबंगों ने अवैध असलहा निकाल लिया। और छीनाझपटी ...