गुरुग्राम, जनवरी 25 -- गुरुग्राम के बादशाहपुर थाना क्षेत्र में अरावली पहाड़ी के बीच अपने दोस्त के साथ लेपर्ड ट्रेल घूमने गई एक युवती को अगवा कर उसके साथ रेप की को​​शिश करने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आज सुबह करीब तीन बजे यह वारदात हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और युवती को भी बरामद कर लिया। आरोपी की पहचान गांव पंडाला के रहने वाले गौरव राठी के रूप में हुई है। पीड़िता हरियाणा के सिरसा की रहने वाली है और गुरुग्राम की एक नामी रियल एस्टेट कंपनी में काम करती है।पार्टी करने के बाद गए ​थे घूमने गुरुग्राम के सेक्टर-10ए का रहने वाला एक युवक डीएलएफ फेज-3 में एक रियल एस्टेट कंपनी में काम करता है। मूलरूप से वह बिहार का रहने वाला है। उसके साथ एक युवती भी काम करती है। दोनों शनिवार रात गुरुग्राम में पार्टी करने के बाद रात एक बजे गाड़ी से...