देवरिया, अक्टूबर 25 -- खुखुंदू, हिन्दुस्तान संवाद। स्टेज पर अपनी कला से सभी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले युवक ने दोस्त की करतूत के चलते इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना के सदमे में युवक ने फंदे को गले लगा लिया। इसकी जानकारी जब गांव के लोगों को हुई तो लोग सन्न हो गए। दोनों की दोस्ती को याद करने के साथ ही दोस्ती को कलंकित करने वाले आरोपी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की मांग लोग करने लगे हैं। खुखुंदू थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक काफी सुदंर था, उसकी कुछ वर्ष पहले महराजपुर निवासी रामबाबू यादव से हो गई। दोनों की दोस्ती इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों एक ही साथ रहते और कहीं भी जाते। युवक आर्केस्ट्रा में नर्तकी का कार्य भी करता तो रामबाबू उसके साथ ही जाता। दोनों के संबंध इतने मजबूत थे कि शादी के बाद भी र...