कानपुर, मई 30 -- कानपुर, संवाददाता। काकादेव में दो दोस्तों ने मिलकर नाबालिग सगी बहनों को अगवाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बेटियों की तलाश करती हुई मां आरोपितों को घर पहुंची तो उन लोगों ने गाली-गलौज व मारपीट दी। पीड़ित मां ने पुलिस से शिकायत कर आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया। काकादेव निवासी महिला ने बताया कि उनकी दो बेटियां है। बड़ी बेटी 14 वर्षीय हाईस्कूल की छात्रा है और छोटी बेटी 11 वर्षीय कक्षा-सात की छात्रा है। बीती 26 मई को दोनों बेटियां घर से किताब खरीदने की बात कहकर निकली थीं। आरोप है कि रास्ते में विजय नगर निवासी आपराधिक प्रवृत्ति के बब्बू और उसके साथी रावतपुर निवासी अजय वर्मा उर्फ चंडाल दोनों बेटियों को अगवा कर बाइक से ले गए। आरोपितों ने उनकी बेटियों को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। बेटियों की तलाश करते हुए वह आरोपितों के घर पहुं...