बीजिंग, अक्टूबर 13 -- पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर झड़पों ने चीन की टेंशन बढ़ा दी है। अब चीन दोनों को सलाह देने में जुट गया है। चीन ने कहा है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान को संयम के साथ बातचीत से आपसी मुद्दों को सुलझाना चाहिए। बता दें कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सीमा पर झड़प में कई सैनिकों की मौत हुई है। वहीं, अभी भी दोनों देशों के बीच हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। चीन ने जताई गहरी चिंताचीन ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर हुई झड़पों में दर्जनों सैनिकों की मौत के बाद सोमवार को दोनों देशों से संयम बरतने और आपसी मुद्दों को संवाद व परामर्श के जरिए सुलझाने की अपील की। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने सप्ताहांत में दोनों देशों के बीच हुए संघर्ष पर टिप्पणी करते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हाल में पाक...