बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- फोटो : क्रिकेट-नगरनौसा में दोस्तान क्रिकेट मैच में शामिल खिलाड़ी व अन्य। नगरनौसा, निज संवाददाता। प्रखंड के दाहा बिगहा गांव के मैदान में रविवार को सरकार व गैर सरकारी कर्मियों के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया। सरकारी कर्मियों ने निर्धारित 20 ओवर में 178 रन बनाये। गैर सरकारी कर्मी 156 रन ही बना पाये। इस तरह सरकारी कर्मियों ने 22 रन से मुकाबला जीत लिया। इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रंजू कुमार ने किया। खिलाड़ियों में जयप्रकाश कुमार सिंह, पप्पू कुमार, रमेश कुमार, राकेश कुमार भारती, मुकेश कुमार भारती, चंदन कुमार भारती, हरि पंडित, श्रवण कुमार, अनुज कुमार, सुमन कुमार सिंह, ललित कुमार, मनीष कुमार, उपेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...