सुल्तानपुर, सितम्बर 10 -- दोस्तपुर संवाददाता। दोस्तपुर बाजार में बुधवार को नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान के तहत सख्ती दिखाई गई। किरन पेट्रोल पंप और लक्ष्मी पेट्रोल पंप पर यात्री कर अधिकारी शैलेंद्र तिवारी के नेतृत्व में जांच की गई। इस दौरान बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचे 13 बाइक सवारों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। इसी क्रम में खनन अधिकारी के साथ संयुक्त कार्यवाही भी की गई। इस दौरान एक ओवरलोड पिकअप वाहन पकड़ा गया, जिसे दोस्तपुर थाना में निरुद्ध किया गया। वाहन पर 27000 का चालान किया गया। यह वाहन प्रशांत गुप्ता निवासी डोमापुर का बताया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...