काशीपुर, जनवरी 13 -- काशीपुर, संवाददाता। मंगलवार को ग्राम पैगा निवासी किसान सुखवंत सिंह के आवास पर पहुंचे मेयर दीपक बाली ने परिजनों की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर वार्ता कराई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस मामले में दोषी चाहे कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता व सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री धामी ने घटना को अत्यंत दुखद और हृदयविदारक बताते हुए कहा कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। डीजीपी, गृह सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। परिजनों ने मुख्यमंत्री से बातचीत के ...