मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 26 साल पहले मोतीपुर में भूमि विवाद में पीट-पीटकर हत्या करने का जुर्म साबित होते ही एक हत्यारा कोर्ट परिसर से फरार हो गया। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-11 के कोर्ट ने बाकी दो को जेल भेज दिया। तीनों को छह जनवरी को सजा सुनाई जाएगी। फरार होने वाले हत्यारे मोतीपुर के पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी मुन्नीलाल राय को कोर्ट के कर्मियों ने पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भीड़ का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया। इस संबंध में पीठ लिपिक असित कुमार ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। घर पर मोतीपुर पुलिस ने भी छापेमारी की है। पुलिस केस के मुताबिक 29 मई 1999 को भूमि विवाद में मोतीपुर के पुरानी बाजार मोहल्ला में मारपीट की घटना हुई थी। फरसा, लाठी, गरसा आदि से लैस हमलावर...