पलामू, अक्टूबर 7 -- मेदिनीनगर। अधिवक्ता सह कम्युनिस्ट नेताओं ने सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पर जूता उछालने के प्रयास को संविधान का अपमान बताते हुए मंगलवार को निंदा की। पलामू जिला अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता सह कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह एवं अधिवक्ता सह सीपीआई के पलामू जिला सचिव रूचिर तिवारी ने दोषी अधिवक्ता के खिलाफ अविलंब कानूनी कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ताओं ने कहा कि अदालत को किसी भी दबाव से मुक्त रखा जाना जरूरी है ताकि निष्पक्षता के साथ न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...