बस्ती, जनवरी 7 -- बस्ती। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत रुधौली ब्लॉक में 979 फर्जी लाभार्थियों को दूसरी किस्त भेजने के मामले में कार्रवाई नहीं होने से निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार ने नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रथम दृष्टया कुछ लोगों की कमी सामने आई है, उसके बाद भी डीपीओ स्तर से कार्रवाई नहीं की गई है। ऐसे में डीएम अपने स्तर से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना में फर्जी लाभार्थियों व अप्रत्याशित भुगतान के संबंध में डीएम कृत्तिका ज्योत्सना ने निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार को रिपोर्ट भेजा था। रिपोर्ट में कहा था कि प्रथम दृष्टया योजना में गम्भीर अनियमितता दिखाई दे रही है। जिलास्तर पर मजिस्ट्रियल जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। इस पर निदेशक ने कहा कि जिला कार्यक्रम...