धनबाद, अक्टूबर 11 -- बलियापुर। दोलाबड़ के ग्रामीणों व अभ्यर्थियों ने स्वास्थ सहिया के चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। आरोप बीटीटी पर लगा है। बंदना कर्मकार, आरती कुमारी, मधुमिता दास, आंचल कुमारी सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ सहिया के चयन को लेकर बुधवार को हुई परीक्षा में बीटीटी द्वारा अपने चहेते अभ्यर्थी के हित में मनमाने ढंग से प्रश्नपत्र तैयार किए गए। इसको लेकर ग्रामीणों ने डीसी, बीडीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र भी लिखा है। दूसरे पक्ष ने ग्रामीणों के आरोप को गलत बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...