काशीपुर, सितम्बर 18 -- बाजपुर। दोराहा रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक युवक का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। गुरुवार को लोगों ने पुलिस को पेट्रोल पंप के पास एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। मृतक की शिनाख्त जसपुर के ग्राम राजपुर निवासी हेमराज के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...