बांका, जनवरी 29 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले में इन दिनों बदलते मौसम यानी दोरस मौसम ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। दिन में तेज धूप और गर्मी, जबकि शाम ढलते ही ठंडी हवाओं के चलने से मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। इस उतार-चढ़ाव का सीधा असर जिलेवासियों के स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है। खासतौर पर बच्चे और बुजुर्ग इस मौसम की मार झेल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में सर्दी, खांसी, गले में दर्द और बुखार के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग ओपीडी में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि, तापमान में अचानक हो रहे बदलाव के कारण लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर पड़ रही है, जिससे वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सबसे चिंताजनक स्थिति बच्चों को...