बाराबंकी, जनवरी 22 -- बाराबंकी। जिले में चिकित्सा लापरवाही का एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सफेदाबाद स्थित एक डेंटल कॉलेज एवं डेंटल अस्पताल पर दंत उपचार के दौरान भारी लापरवाही का आरोप लगा है। लखनऊ निवासी कुमार करण श्रीवास्तव ने इस संबंध में सीएमओ को लिखित शिकायत दर्ज कराई है और दोषी डॉक्टर व संस्थान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लखनऊ के जुग्गौर स्थित आनंदी वाटर पार्क हरिओम सोसाइटी निवासी कुमार करण श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने 7 अगस्त 2024 को एक डेंटल कॉलेज सफेदाबाद में अपने दांत का आरसीटी (रूट कैनाल ट्रीटमेंट) कराया था। यह उपचार वहां के डॉक्टर द्वारा किया गया था। आरोप है कि आरसीटी प्रक्रिया के दौरान इस्तेमाल की गई सीरिज की सुई का एक छोटा हिस्सा डॉक्टर की लापरवाही के कारण दांत के भीतर ही फंसा रह गया, जिसकी जानकारी...