लखनऊ, जनवरी 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गरीबों की शिक्षा के बहाने इशारे-इशारे में विपक्ष खासतौर पर समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोपहर 12 बजे तक सोकर उठने वाले लोगों को गरीबों के बच्चों की पढ़ाई की चिंता कहां थी? पिछली सरकारों में परिवारवाद, भ्रष्टाचार व लापरवाही के कारण छात्रवृत्ति जैसी योजनाएं गरीबों तक नहीं पहुंच पाती थीं। मुख्यमंत्री का इशारा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की ओर था। मुख्यमंत्री राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी डीबीटी प्रक्रिया के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रदेश के 18,78,726 छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में Rs.944.55 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति...