संभल, सितम्बर 6 -- सुबह तेज धूप निकली, दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश । आधे घंटे की बारिश में शहर में कई जगह जलभराव हो गया । जिससे लोगों को आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। दो दिन पूर्व लगातार मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। हालांकि अब भी रोज बारिश हो रही है, लेकिन बूंदाबांदी होती रहती है । शुक्रवार को सुबह तेज धूप निकली। कहीं से कहीं तक बारिश होने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन करीब 1 बजे आसमान में गहरे बादल छाए और थोड़ी ही देर में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। करीब आधा घंटा तक मूसलाधार बारिश होती रही। इसके बाद बूंदाबांदी काफी देर तक होती रही। आधा घंटे की मूसलाधार बारिश से माल गोदाम रोड, फव्वारा चौक से लेकर सरकारी अस्पताल तक, सीकरी गेट, बिसौली गेट आदि के रास्तों में जल भराव हो गया। ऐसे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतो...