बुलंदशहर, जून 17 -- मौसम का मिजाज मंगलवार को एक बार फिर बदल गया। सुबह बादलों की आवाजाही का मौसम बना रहा। हवाओं के चलने से गर्मी में राहत मिली, लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही कभी धूप तो कभी छांव का मौसम हो गया। दोपहर के समय हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरु हो गई। वहीं देहात क्षेत्रों में जमकर बादल बरसे। जिससे लोगों को गर्मी में राहत मिली। दिन में शहर में हल्की बारिश के चलते उमस का असर बढ़ा। शाम के समय झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस पर रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी है। पिछले कई दिनों से तपिश की मार झेल रहे लोगों को मंगलवार को राहत मिली, लेकिन उमसभरी गर्मी ने परेशान कर दिया। सुबह के समय हवाओं के साथ धूप-छांव का मौसम रहा। दोपहर के समय तेज हवाओं के साथ ह...