प्रयागराज, जनवरी 14 -- प्रयागराज। मकर संक्रांति के एक दिन पहले मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। मकर संक्रांति के एक दिन पहले मंडल आयुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बुधवार दोपहर 12 बजे तक 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम पर स्नान कर लिया था। मंडलायुक्त का कहना था कि दो दिनों में एक करोड़ के आसपास श्रद्धालुओं का स्नान का अनुमान है। जबकि तीन जनवरी पौष पूर्णिमा से अब तक 2 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि मेले में और जिले में कुल मिलाकर 10 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। किसी भी श्रद्धालु का कोई परेशानी नहीं होगी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य की और स्वच्छता की पूरी व्यवस्था की गई है। मे...