वाराणसी, दिसम्बर 22 -- बाबतपुर। सोमवार को देर रात से कोहरे का प्रकोप जारी रहा इस वजह से विमानो का आवागमन दोपहर 12 बजे तक ठप रहा एयरपोर्ट पर अन्य शहरों से उड़ान भरकर आने वाले विमान अपने निर्धारित समय के दो से तीन घंटे विलंबित रहे वही कुछ विमान रद्द रहा। जिसकी वजह से यात्रियों को अपने गतंव्य को जाने मे काफ़ी परेशानीयों सामना करना पड़ रहा।एयरपोर्ट अधिकारीयों ने बताया की दोपहर 12 बजे के बाद दृश्यता सामन्य होने के बाद विमानो का संचालन शुरू हुआ।हवाई क्षेत्र में एक साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस शारजाह का विमान और अकसा एयर बेगलुरु का विमान 11:55 बजे पहुंचा दृश्यता सामान्य न होने के चलते विमान को उतारने की अनुमति नहीं मिली जिसकी वजह से विमान हवा में कई चक्कर लगाने के बाद दृश्यता सामान्य होने के बाद अकासा एयर क्यूपी 1421 हैदराबाद का अपने निर्धारित समय के 2...