मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसयूसीआई (सी) कम्युनिस्ट पार्टी का एक जांच दल नवलपुर मिश्रौलिया गांव पहुंचा और पिता समेत तीन पुत्रियों के फंदे से लटकने के मामले जांच की। दल की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि पार्टी मांग करती है कि परिवार के शेष दोनों बच्चों के नाम 50- 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। उनके लिए बेहतर आवास का निर्माण हो। जांच दल में पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य लालबाबू महतो, ट्रेड यूनियन नेता राम सेवक पासवान, किसान नेता सामोद ठाकुर, मनियारी लोकल कमेटी सदस्य कालीकांत झा इत्यादि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...