गोरखपुर, अक्टूबर 28 -- गोरखपुर, संवाददाता। जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को बीटीसी (डीएलएड) परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली में कुल 3898 अभ्यर्थियों में से 3727 उपस्थित रहे, जबकि 171 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में 4304 अभ्यर्थियों में से 4121 ने परीक्षा दी और 183 अनुपस्थित रहे। पहली पाली में बाल विकास कथा विषय की परीक्षा हुई, वहीं दूसरी पाली में शिक्षण अधिगम के सिद्धांत विषय का प्रश्नपत्र हुआ। परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने पेपर को लेकर अपने अनुभव साझा किए। परीक्षार्थी अमित कुमार ने बताया कि प्रश्नपत्र पाठ्यक्रम के अनुरूप और सहज था, जिससे लिखने में कोई कठिनाई नहीं हुई। वहीं, छात्रा नेहा श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ प्रश्न अपेक्षा से कठिन थे। अधिकांश परीक्षार्थियों ने माना कि पहली पाली का प्रश्नपत्र अप...