मथुरा, सितम्बर 5 -- प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में गुरुवार को छापेमारी के दौरान दो गेस्टहाउस में देह व्यापार के आरोप में 11 युवती, गेस्टहाउस संचालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस को गेस्टहाउस के रजिस्टर में पकड़े युवक व युवतियों की एंट्री नहीं पायी गयी। रजिस्टर व अन्य अभिलेखों को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। आरोपी युवकों का चालान किया है तो एक गेस्टहाउस संचालक की तलाश की जा रही है। बताते चलें कि गुरुवार को प्रशिक्षु आईपीएस/ सीओ सिटी आशना चौधरी के नेतृत्व में कोतवाली, हाइवे क्षेत्र में इलाका पुलिस व एएचटीयू टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी। पुलिस टीम ने सौंख रोड स्थित दीपक गेस्टहाउस से पांच युवती, गेस्टहाउस संचालक व एक युवक को गिरफ्तार किया था तो हाइवे क्षेत्र में भरतपुर रोड स्थित देव गेस्टहाउस से पांच युवतियों ...