बहराइच, अक्टूबर 3 -- बहराइच, संवाददाता। रामगांव के गंभीरवा के मजरे निंदूरीपुरवा टेपरहा में बुधवार आधी रात बाद मासूमों सूरज व सनी की पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचे। शव पहुंचते ही महिलाओं के रूदन से वातावरण दहल उठा। भोर होते ही शवों को गांव के बाहर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। निंदूरीपुरवा टेपरहा में यह दोनों मासूम इसी गांव के विजय मौर्या बुधवार सुबह आठ बजे अपने घर ले गया था। साथ में किशोर किशुन (13) पुत्र मनोहर भी था। सूरज यादव (14). पुत्र लच्छी यादव, सनी वर्मा (13) पुत्र ओम प्रकाश वर्मा को नही पता था कि यह उनका आखिरी सफर साबित होगा। यह तीनो किशोर तो यह सोचकर खुश थे कि लहसुन के डंठल तोड़ने के एवज में चार रूपये प्रति किग्रा की अपेक्षा दस रूपये प्रति किग्रा मिलेगा। दशहरा का खर्चा अच्छा निकल आएगा। तीनों के परिजनों ने विजय से मना कर दिया थ...