मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- मुरादाबाद। साइबर ठगों ने निवेश कर रकम दोगुनी करने का झांसा देकर एक कारोबारी से 33 लाख 92 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। भगतपुर टांडा क्षेत्र के रोशनपुर रोड स्थित इंडियन पार्क निवासी आस मोहम्मद मैसर्स पंजाब ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर हैं। उन्होंने बताया कि बीती 25 अगस्त को एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सऐप कॉल के जरिए उनसे संपर्क किया। आरोपी ने खुद को निवेश से जुड़ा बताते हुए उनकी कंपनी में पैसा लगाने पर रकम दोगुनी करने का लालच दिया। आरोपी की बातों में आकर पीड़ित ने 26 अगस्त से 29 नवंबर के बीच अलग-अलग बैंक खातों में कुल 33.92 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित के अनुसार कुछ समय बाद जब न तो कोई लाभ मिला...