कौशाम्बी, सितम्बर 18 -- मंझनपुर (कौशाम्बी), हिन्दुस्तान टीम जिले के दो अलग-अलग क्षेत्रों में गुरुवार की शाम गरज-चमक के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि, एक किशोरी जख्मी हो गई। किशोरी को मूरतगंज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संदीपन घाट क्षेत्र के देवरा निवासी स्व. ताज उद्दीन की 45 वर्षीय पत्नी शाहजहां बेगम किसानी कर अपने चार बच्चों की परवरिश करती थी। इन दिनों गांव स्थित खेत में उसने करेले की खेती कर रखी थी। गुरुवार की शाम करेला तोड़ा जा रहा था। गांव के ही राम नारायण की 16 वर्षीय बेटी शशि भी खेत में उसके पास बैठी थी। इसी दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी। बारिश के दौरान ही आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आकर शाहजहां बेगम की मौके पर मौत हो गई। जबकि, शशि गंभीर रूप से झुलस गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ...