हरदोई, दिसम्बर 26 -- कछौना, संवाददाता। बालामऊ जंक्शन पर नियमित सफाई न होने से गंदगी का अम्बार नजर आ रहा है। प्लेटफार्म पर बदबू व गंदगी को देखकर लोगों संग दैनिक यात्रियों ने मोर्चा संभाला। इसके बाद प्लेटफार्म पर झाड़ू लगाकर स्टेशन मास्टर को ज्ञापन दिया। शुक्रवार को कस्बे के कई जागरूक नागरिक व दैनिक यात्री बालामऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर झाड़ू लेकर उतरे। सफाई अभियान चला रहे रमन सिंह, वीरेन्द्र शुक्ला, ब्रम्हकुमार सिंह आदि ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के रूप में चयनित इस जंक्शन पर करोड़ो रूपये की लागत से कायाकल्प का कार्य कराया गया है। इसके बावजूद यहां सफाई व्यवस्था ठप होने से गंदगी का अम्बार लगा नजर आ रहा है। स्वच्छता कार्य करते हुए दैनिक यात्रियों ने मुरादाबाद डीआरएम के नाम संबोधित एक ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंपा है। ओमप्रकाश राठौर, वि...