पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना तथा द आर्ट ऑफ लिविंग पूर्णिया के संयुक्त तत्वाधान में विश्व ध्यान दिवस कार्यक्रम का आयोजन पूर्णिया विश्वविद्यालय सीनेट हॉल में कुलपति प्रो. डॉ.विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह ने छात्र -छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि दैनिक जीवन में योग और ध्यान साधना को शामिल करने से एक स्वस्थ,संतुलित और शांतिपूर्ण जीवन प्राप्त कर सकते है। पूर्णिया विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अंकिता विश्वकर्मा ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। वर्तमान समय में योग और ध्यान साधना के माध्यम से हम जीवन के सभी लक्ष्यों को...