मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 26 -- चरथावल देहात के अंतर्गत आने वाली नहर बस्ती में सफाई व्यवस्था चौपट हो गयी है। बस्ती में लंबे समय से नियमित सफाई न होने के कारण नालियां पूरी तरह चौक हो चुकी हैं, जिससे गंदा पानी सड़कों और घरों के आसपास जमा हो रहा है। वहीं जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद चरथावल देहात ग्राम प्रधान की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि लोग मजबूरी में खुद ही नालियों की सफाई कर रहे हैं। इससे साफ है कि बस्ती में सफाई व्यवस्था पूरी तरह लचर बनी हुई है। गंदगी के कारण क्षेत्र में दुर्गंध फैली हुई है और मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है। बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को...