बुलंदशहर, अक्टूबर 29 -- कोतवाली देहात पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार शातिर पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी मेरठ के रहने वाले हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की दो भैंस, घटनाओं में प्रयुक्त एक गाड़ी और छुरी बरामद हुई है। पुलिस ने पूछताछ कर चारों आरोपियों का चालान कर दिया है। मंगलवार को कोतवाली देहात परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में एएसपी ऋजुल ने बताया कि 24 अक्टूबर को क्षेत्र के गांव गंगेरुआ निवासी ननुआ हाजी की भैंस को अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सोमवार रात को देहात पुलिस ने मामन रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जांच में आरोपियों की पहचान आरोपी हसनैन उर्फ कलुआ निवासी अब्दुल्लापुर भावनपुर(मेरठ), फिरोज खान उर्फ सदुआ, ...