नोएडा, जनवरी 14 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत निगम की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के दूसरे चरण के तहत बुधवार को भी जिले के देहात क्षेत्रों में विद्युत शिविर लगाए गए। शिविर के माध्यम से बकायेदारों को योजना के लाभों की सूचना भी दी गई। इसके साथ ही शिविर में 200 से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता रितेश आनंद ने बताया कि बुधवार को दादरी, ग्रेटर नोएडा और जेवर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए गए। शिविर और नुक्कड़ सभा करके उपभोक्ताओं को ओटीएस के लाभों की भी जानकारी दी जा रही है। ताकि अधिक से अधिक बकायेदार उपभोक्ता योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि 85 प्रतिशत से अधिक बकायेदार उपभोक्ता देहात क्षेत्रों में है। देहात क्षेत्र के उपभोक्ता योजना का लाभ उठाने के लिए ज्यादा रूचि नहीं ले रहे है। जबकि प...