मथुरा, जनवरी 22 -- देहात के 15 हजार से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति गुरुवार को पांच घंटे बंद रहेगी। इस दौरान जचौंदा बिजलीघर पर सुधार कार्य कराया जाएगा। गुरुवार 22 जनवरी को 132 केवी उपकेंद्र जचौंदा से पोषित उपकेंद्र दतिया एवं सतोहा की विद्युत आपूर्ति प्रातः नौ बजे से दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी। 132केवी बिजलीघर पर सुधार कार्य कराया जा रहा है। शटडाउन के दौरान दतिया व सतोहा उपकेंद्र से पोषित खामिनी, जचौंदा, जुनसुटी, उस्फार, ऊंचगांव, पालीखेड़ा, सलेमपुर, गणेशरा, बाकलपुर, सतोहा, शिवासा, राधा सिटी आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। जेई दतिया ध्रुव साहू के अनुसार उपभोक्ताओं को विभिन्न माध्यमों से शटडाउन की जानकारी दी जा रही है। 15 हजार के आसपास उपभोक्ता क्षेत्र में हैं। सभी से सहयोग की अपील की है। एसडीओ मनीष बंसल ने बताया कि क्षेत्र में...